सालों से रखा है डिस्ट्रिक मिनरल फंड का 1328 करोड़ रुपया, आखिर खर्च क्यों नहीं कर रही झारखंड सरकार

Why_Jharkhand

देश के सभी राज्यो में डीएमएफ फंड के तहत भुगतान किया जा रहा है. जिसमें ओडिशा 5838.26 करोड़ और झारखंड 3426.69 करोड़ सबसे ऊपर हैं. खनन प्रभावित इलाकों की बेहतरी और लोगों की आजीविका के लिए विभिन्न योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जा सके. झारखंड की राजधानी रांची से करीब 230 किलोमीटर सारंडा के किरिबुरू बॉक्साइट माइंस के नजदीक का गांव है दुबिल. यहां लगभग 150 घर हैं. गांव के गुनई चंपिया (40) माइंस में मजदूरी करते हैं. वहीं रुईदास आईंद (32) के पास कोई काम नहीं है. उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में रसोईया है, उसी के कमाई से चार सदस्यों का परिवार चल रहा है.

Read the original article here